बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने राजसांसी इलाके में मुठभेड़ की। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग पुलिस के अनुसार जब SHO छेहरटा ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी। #WATCH | Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack, in Rajasansi area. Accused Gursidak succumbed to the bullet injury sustained during the encounter.According to police, when SHO Chheharta tried to stop the… pic.twitter.com/jwjEmcc6jP— ANI (@ANI) March 17, 2025 पुलिस ने दर्ज किया मामला वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया। अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। 🚨 अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला, CCTV में कैद! 🚨अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।🔴 हमले के समय पुजारी अंदर मौजूद थे, लेकिन सुरक्षित बच गए।🔴 CCTV में हमलावरों की तस्वीरें कैद, पुलिस जांच में जुटी।… pic.twitter.com/hxzH36oxmt— Suraj rawat (@Surajrawat097) March 15, 2025 अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला बता दें कि अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार रात को ग्रेनेड हमला हुआ था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। CCTV फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्ति मंदिर पर ग्रेनेड फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। घटना पर कमिश्नर जी.पी.एस. भुल्लर ने उस समय कहा था कि उन्हें इस धमाके में पाकिस्तान की आई.एस.आई. का हाथ होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को बहकाते हैं। यह भी पढ़ें Gujarat: बिल्डर से परेशान पुजारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना मंदिर पर ग्रेनेड के हमले की घटना के बाद विपक्ष ने प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है। ये सभी ग्रेनेड हमले सिलसिलेवार तरीके से हुए हैं, जिनमें से कुछ पुलिस स्टेशनों पर भी हुए हैं, जबकि पुलिस अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
Temple Grenade Attack: अमृतसर में मंदिर पर हमला करने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल | The miscreant who attacked the temple in Amritsar was killed in an encounter, one policeman injured

- Advertisement -