पंजाब के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी पंजाबी, भगवंत मान सरकार ने जारी की अधिसूचना

0
16
पंजाब के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी पंजाबी, भगवंत मान सरकार ने जारी की अधिसूचना

विरोध के बीच प्रदेश सरकार ने लिया फैसला बता दें कि पंजाब सरकार का यह आदेश उस समय आया है जब CBSE की ओर से साल में दो बार परीक्षा कराए जाने संबंधी मसौदे में पंजाबी भाषा को शामिल नहीं किया गया। इस पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आपत्ति जताई थी। इसी बीच प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश दिया गया कि राज्य के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा को पढ़ाया जाएगा।  मान्यता कर दी जाएगी रद्द भगवंत मान सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जो बोर्ड पंजाबी भाषा को अनिवार्य रूप से नहीं पढ़ाएगे उन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। सरकार ने कहा कि कक्षा एक से दसवीं तक पंजाबी भाषा को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। अगर किसी स्कूल में यह लागू नहीं है तो वह तत्काल पंजाबी भाषा को लागू करें। पंजाब सीएम पर फिर लग रहे आरोप, देखें वीडियो… CBSE की बैंस ने की आलोचना पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप नए बोर्ड परीक्षा प्रारूप के लिए अपनी मसौदा योजना से पंजाबी को हटाने के href=” target=”_blank” rel=”noopener”>लिए सीबीएसई की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में पंजाबी को दूसरी भाषा के विकल्प के रूप में सीबीएसई हटाने की योजना बना रहा है।  आरोपों पर CBSE ने दी सफाई सीबीएसई ने सफाई देते हुए कहा कि अगले साल योजना के संशोधित मसौदे में पंजाबी को शामिल किया जाएगा। जिसका मकसद साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं शुरू करना है, जिसमें एक क्षेत्रीय और विदेशी भाषा को मुख्य विषय बनाया जाएगा। यह भी पढ़ें AAP विधायक हमारे संपर्क में, कांग्रेस MLA के बयान पर मंत्री कुलदीप सिंह और अमन अरोड़ा ने किया पलटवार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here