गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश | Punjab Police arrested four members of gangster Lawrence Bishnoi gang

Must Read

इस प्रकार हुई आरोपियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम (उत्तराखंड निवासी), जशनदीप, नवदीप और उज्ज्वल के रूप में हुई है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन युवकों की गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवम इस गैंग का मुख्य संचालक है और पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में गिरफ्तार किया जा चुका है, जहां उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध बताया गया था। यह भी पढ़ें Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों का बड़ा हमला, एक की मौत 12 घायल, पहले नाम पूछा फिर मारी गोली पंजाब सहित कई राज्यों मे दर्जनों केस दर्ज पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चारों आरोपियों पर पंजाब समेत अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। आरोपियों पर हत्या की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने और रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं की है। जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने जो हथियार मिले है वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -