पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की थी कोशिश, भारतीय सेना ने ऐसे किया नाकाम | Pakistan targeted Golden Temple in Amritsar, Indian Army foiled attempt

Must Read

पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को बनाया निशाना मेजर जनरल कार्तिक ने बताया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी स्थलों पर भारत के हमलों के जवाब में ड्रोन और मिसाइलों से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश की। वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई वैध सैन्य लक्ष्य नहीं है और भारत में नागरिक और धार्मिक स्थलों पर हमला करने की उम्मीद थी। #WATCH | Amritsar, Punjab: Major General Kartik C Seshadri, GOC, 15 Infantry Division says “Indian Army is a professional, righteous and responsible force which in spite of grave provocations, has always responded in a calibrated and measured manner. We target only terrorists in… pic.twitter.com/z95jbU24qK— ANI (@ANI) May 19, 2025 पाकिस्तानी सेना के पास नहीं है कोई वैध लक्ष्य वरिष्ठ भारतीय सेना अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जानते हुए कि पाक सेना के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख था। #WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including the upgraded L-70 Air Defence Guns, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/acej4SgL3v— ANI (@ANI) May 19, 2025 अंधेरे की आड़ में ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि स्वर्ण मंदिर पर हमला 8 मई की सुबह हुआ। पाकिस्तान ने अंधेरे की आड़ में ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। उन्होंने कहा, 8 मई की सुबह अंधेरे में पाकिस्तान ने मानवरहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। यह भी पढ़ें जिस दिन उसने बंदूक उठाई…उसी दिन तय हो गई थी उसकी मौत, एनकाउंटर के बाद गांव की आंखों से छलका डर और दर्द: स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट भारतीय सेना ने पाक के नापाक मंसूबों को ऐसे किया नाकाम उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार थी और इस तरह उसने सभी आने वाले खतरों को रोककर नष्ट कर दिया। हम पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमने इसकी आशंका जताई थी और हमारे बहादुर और सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार कि गिराया। इस तरह हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -