ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं, पंजाब के AAP MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा | Feel Like Living In Pakistan, AAP MLA in Punjab raises questions on Bhagwant government

0
17
ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं, पंजाब के AAP MLA ने अपनी ही सरकार को घेरा | Feel Like Living In Pakistan, AAP MLA in Punjab raises questions on Bhagwant government

AAP विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा मोगा जिले की धर्मकोट विधानसभा सीट से आप विधायक देविंदरजीत सिंह लड्डी ढोसे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से पूछा कि क्या सरकार धर्मकोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि राज्य सरकार के पास फिलहाल इसे सब-डिविजनल अस्पताल में अपग्रेड करने की कोई योजना नहीं है। Chandigarh: On his remarks during the Punjab budget session, AAP MLA Devinderjeet Singh Laddi Dhos says, “The situation is not bad; I had said that we need more doctors and that our hospital should be upgraded. Our leader have always encouraged us to raise our voices strongly…” pic.twitter.com/txTXdW93KG— IANS (@ians_india) March 26, 2025 प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठाए सवाल स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि धर्मकोट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट इसे खां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अंतर्गत आता है, जो लगभग 8 किमी दूर स्थित है। उन्होंने कहा, धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। फिलहाल पंजाब में पांच ट्रॉमा सेंटर कार्यरत हैं जालंधर, पठानकोट, खन्ना, फिरोजपुर और फाजिल्का। यह भी पढ़ें IPL के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए ठगी से बचने का आसान तरीका सरकार कर रही है ‘सौतेला व्यवहार’ इस पर लड्डी ढोसे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र और मोगा जिले के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों में धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी स्वास्थ्य परियोजना मंजूर नहीं की गई है। मोगा के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है? ऐसा लगता है जैसे शायद हम पाकिस्तान में रह रहे हैं। यह भी पढ़ें Namo Bharat Train में फ्री यात्रा करने का शानदार मौका, ऐसे बुक करें मुफ्त टिकट मीडिया के सामने आकर कही ये बात हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि स्थिति इतनी खराब नहीं है और पार्टी नेतृत्व ने हमेशा विधायकों को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी बुरी नहीं है। मैंने केवल यह कहा था कि हमें और डॉक्टरों की जरूरत है और हमारे अस्पताल को अपग्रेड किया जाना चाहिए। हमारे नेता हमेशा हमें अपनी बात मजबूती से रखने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए मैंने अपनी आवाज उठाई। मैं विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाता हूं और उनका समाधान किया जाता है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here