छापे के दौरान मिली सड़ी सब्जियां मोमोज सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में छापा मारने के बाद अधिकारियों को सड़ी सब्जियां, फैक्ट्री में गंदगी और कुत्ते का सिर मिला। दरअसल, यह फैक्ट्री मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला में मोमोज, स्प्रिंगरोल और अन्य सामान सप्लाई करती थी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से अधिकारियों ने 50 किलो सड़ा मांस, क्रेशर मशीन और सड़ी सब्जियां बरामद की है। कुत्ते का शव था गायब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्ते का शव गायब था। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि मोमोज या स्प्रिंगरोल में कुत्ते के मांस का इस्तेमाल किया गया था या नहीं। 10 कर्मचारी करते हैं काम अधिकारियों ने बताया कि यह फैक्ट्री पिछले दो साल से चल रही है और इस फैक्ट्री में 10 कर्मचारी काम करते है। अधिकारियों के छापा मारने की सूचना पर सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। वहीं अब पुलिस ने फरार कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी है। लोगों ने शेयर किया वीडियो वहीं स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में खराब चीजों और गंदे तरीके से बनाए गए मोमोज और स्प्रिंगरोल को दिखाया गया है। प्रयोगशाला में भेजा मांस अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से जब्त मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में चिकन के नाम पर अन्य जानवर का मांस इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी। इसके बाद फैक्ट्री पर छापा मारा गया। यह भी पढ़ें अमृतसर में मंदिर पर हमला करने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का सिर, अधिकारियों के छापे के बाद मचा हडकंप | Dog’s head found in the freezer of a momos factory in Mohali, commotion ensued after officials raided the factory

- Advertisement -