क्या है मामला? 20 मार्च 2025 को, ज्योति और उनकी ननद पूजा सेक्टर-20 के गुरुद्वारे से वापस लौटते समय सड़क पर रुक गईं। वहां खड़ी गाड़ियों के बीच उन्होंने एक हरियाणवी गाने पर नृत्य शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों सड़क पर नाच रही थीं, जबकि एक अन्य महिला उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। वीडियो में ज्योति सड़क के ठीक बीच में नृत्य करती नजर आईं, और पास में मौजूद गाड़ियों के ड्राइवर खामोशी से यह नजारा देखते रहे। वायरल हुआ वीडियो चंडीगढ़: पुलिसकर्मी की पत्नी ने ज़ेबरा क्रॉसिंग पर बनाई रील, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां; रोड पर लगा जाम महिला के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की, हालांकि थाने में ही बेल दे दी गई. मामला सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक के पास का है.#Chandigarh pic.twitter.com/l2j4fTYFGv— Ishani K (@IshaniKrishnaa) March 27, 2025 पुलिस ने लिया एक्शन चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल अजय कुंडू की गैरजिम्मेदारी ने इस मामले को और जटिल बना दिया। जांच से पता चला कि यह वीडियो कांस्टेबल के ही सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया। पत्नी और बहन पर मामला दर्ज साथ ही, पुलिस ने ज्योति और पूजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया। पूछताछ के बाद दोनों महिला आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। ज्योति ने बताया कि वह अपनी ननद पूजा के साथ हनुमान मंदिर गई थीं, और वहां से लौटते वक्त दोनों ने यह वीडियो बनाया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि नृत्य के दौरान गाड़ियों का ट्रैफिक रुका हुआ था, जिसके चलते कोई परेशानी नहीं हुई। ये भी पढ़ें : आम आदमी की आय से कई गुना अधिक है देश में सांसदों और विधायकों का वेतन, सामने आए आंकड़े
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS