पंजाब में 5 महीने और 13 धमाके: सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे…बार-बार हो रहे हमले, बीजेपी का भगवंत मान पर हमला | 5 months and 13 blasts in Punjab, BJP attacks Bhagwant Mann over security arrangements

Must Read

पंजाब में 5 महीने और 13 धमाके पंजाब में इन दिनों दहशत का महौल बना हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश में बीते मंदिर से पुलिस चौकी तक सुरक्षित नहीं है। इन हमलों ने पंजाब में सुरक्षा चिंताओं बढ़ा दिया है। बीते पांच महीनों (24 नवंबर, 2024 से ले​कर अब तक) के दौरान प्रदेश में 13 धमाके हो चुके है। आरोपियों ने हमलों के लिए आरडीएक्स या फिक हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है। अमृतसर मंदिर धमाके पर भाजपा का हमला अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पंजाब भाजपा प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गई है और अब धार्मिक स्थलों पर भी हमले होने लगे हैं। 🚨 अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला, CCTV में कैद! 🚨अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।🔴 हमले के समय पुजारी अंदर मौजूद थे, लेकिन सुरक्षित बच गए।🔴 CCTV में हमलावरों की तस्वीरें कैद, पुलिस जांच में जुटी।… pic.twitter.com/hxzH36oxmt— Suraj rawat (@Surajrawat097) March 15, 2025 पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय प्रीतपाल सिंह ने कहा कि अमृतसर में बार-बार धमाके होना पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि बीते पांच महीनों में यह राज्य में 13वां विस्फोट है, जो सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। #WATCH पंजाब: अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में कल देर रात एक विस्फोट हुआ, जब दो बाइक सवार लोगों ने मंदिर पर एक वस्तु फेंकी, जिसके विस्फोटक होने का संदेह है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस कर्मी जांच के लिए मौके पर मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। pic.twitter.com/JmK9yPzWs4— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025 सरकार और पुलिस दिल्ली से आए नेताओं की आवभगत में व्यस्त भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस पहले भी इन घटनाओं को हल्के में लेती रही है। कभी धमाकों को टायर फटने का मामला बताया जाता है तो कभी बोतल में विस्फोट होने की बात कही जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और पुलिस पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से आए नेताओं की आवभगत में व्यस्त हैं, जबकि पंजाब की सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। यह भी पढ़ें हिरासत में मुझे 10-15 थप्पड़ मारे…भूखा रखा गया, खाली कागजों पर कराए हस्ताक्षर: रान्या राव ने DRI अधिकारियों पर लगाए आरोप सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप घटना की बात करें तो शुक्रवार रात 12:30 बजे अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड फेंका। यह पूरी वारदात मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले के समय पुजारी मंदिर में सो रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। भाजपा प्रवक्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इन घटनाओं के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करे और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -