पति जिंदा है… पर वो मर गया है अब सारा माल…!, पंजाब से आई पति-पत्‍नी की अजीबो-गरीब कहानी

Must Read

Punjab Woman Declares Husband Dead: पंजाब के जालंधर के नौगजा गांव से अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति की सारी जायदाद पाने के लिए उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन जब उसके पति को पता चला तो उसने वीडियो कॉलिंग पर कहा कि मैं जिंदा हूं.
दरअसल, इस महिला का पति कुलदीप सिंह 1998 में डंकी रूट से अमेरिका गया था और यूएस की स्थाई नागरिकता पाने के चक्कर में पिछले 27 सालों में कभी वापस नहीं आया. महिला के दो बेटे हैं और उनमें से एक अमेरिका में रहता है तो दूसरा फिलिपींस में. इसलिए कमलजीत कौर नाम की ये महिला अपने भाई के पास फगवाड़ा में रहती है. ऐसे में महिला को खुराफात सूझी और उसने पति की जायदाद हासिल करने के लिए डेथ सर्टिफिकेट जरूरत हुई तब ये पूरा मामला खुला.
कुलदीप सिंह के भतीजे ने क्या बताया?
22 अप्रैल, 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज के मुताबिक, कुलदीप सिंह के भतीजे सनवीर सिंह ने बताया, “उसके चाचा कुलदीप सिंह नौगजा गांव में रहते थे. वो 1998 में डंकी रूट से अमेरिका चले गए और तब वो वापस नहीं आए. उनके दोनों बेटे भी विदेश में ही रहते हैं. शुरुआत में मेरी चाची अपने भाई के साथ फगवाड़ा में रहती थी. फिर वो 2023-24 में अमेरिका गईं. मेरे चाचा के पास दो प्लॉट हैं, एक नौगजा गांव में ही है और दूसरा पठानकोट बाईपास पर है.”
अमेरिका से लौटने के बाद महिला ने दिखाया असली रूप
सनवीर के मुताबिक, मार्च 2025 में जब उसकी चाची अमेरिका से वापस आई तो नौगजा गांव की प्रॉपर्टी पाने के लिए उसने झूठे कागजात बनवा लिए और दावा किया कि मेरे चाचा कुलदीप सिंह मर चुके हैं. कुलदीप सिंह के भतीजे ने ये भी दावा किया कि डेथ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह और सरपंच सुमन ने भी उसका साथ दिया.
सनवीर सिंह का कहना है कि इन लोगों ने झूठा सेल्फ डिक्लेयरेशन भी समिट किया और दावा किया कि कुलदीप सिंह की मौत 25 मार्च 2010 को ही हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार नौगजा के खेतों में ही हुआ. जब कुलदीप को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अमेरिका से अपना वीडियो भेजा जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं जिंदा हूं. इस वीडियो को सनवीर ने पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, गिरफ्तार हुई कमलजीत कौर
जांच के बाद पुलिस ने 12 मई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कमलजीत कौर, सरपंज सुमन और पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह के खिलाफ आपराधित साजिश, जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: हज़ारों खरीदारों का नुकसान करने वाले बिल्डर-बैंक गठजोड़ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, CBI से 7 प्राथमिक केस दर्ज करने को कहा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -