Chandigarh night clubs: पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार (26 नवंबर) तड़के सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास धमाके हुए हैं. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात बाइकसवारों ने देसी बम फेंककर इन धमाकों को अंजाम दिया. घटनाएं करीब 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुई है. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है.
पुलिस घटना के पीछे के उद्देश्यों की जांच कर रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी संगठित अपराध का हिस्सा है या फिर व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
नागरिकों से सतर्कता की अपीलपुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है. नाइट क्लबों के पास की सुरक्षा बढ़ाई गई है और क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Udaipur Royal Family Clash: राजतिलक के बाद महाराणा को नहीं मिली उदयपुर सिटी पैलेस में एंट्री, समर्थकों ने किया पथराव, 10 पॉइंट्स में पूरा बवाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS