‘पता नहीं कौन से प्लैनेट पर रह रही हैं’, संसद में निर्मला सीतारमण पर प्रियंका गांधी का प्रहार

Must Read

Priyanaka Gandhi Jibe On Nirmala Sitharaman: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने महंगाई को लेकर बीजेपी नेता पर तीखा प्रहार किया. 
उन्होंने ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रह रही हैं. वह कह रही हैं कि कोई मुद्रास्फीति नहीं है, बेरोजगारी में कोई वृद्धि नहीं हुई है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है.” दरअसल, अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि मुद्रास्फीति ट्रेंड, खासतौर से खाद्य, कम होती दिख रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2025-26 में लगभग पूरी उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए कर रही है. 
अर्थव्यवस्था को लेकर निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि जहां तक ​​विकास का सवाल है, भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में लोगों के हाथों में नकदी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2026 में 99 प्रतिशत उधार का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए करके राजकोषीय बनाए रखा गया है.

#WATCH | On FM Nirmala Sitharaman’s reply to the debate on the Union Budget in Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “I don’t know which planet she is living in. She is saying there is no inflation, there is no rise in unemployment, there is no rise in prices…” pic.twitter.com/wKiWBMfDQb
— ANI (@ANI) February 11, 2025

‘संतुलन बनाने वाला है बजट’
सीतारमण ने कहा, बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है. सरकार पूंजीगत व्यय के लिए 99 प्रतिशत उधार का उपयोग कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है।वित्त मंत्री ने बजट के चार मुख्य लक्ष्य बताए जिनमें जीडीपी विकास में तेजी लाना, समावेशी विकास सुनिश्चित करना, निजी क्षेत्र के निवेश को एकीकृत करना और घरेलू निवेश को बढ़ावा देना शामिल है.
उन्होंने आगे कहा कि बजट का फोकस गरीबों, युवाओं, अन्नदाता और महिलाओं पर है. इसका उद्देश्य कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को सामने लाना है, जो विकास और ग्रामीण समृद्धि और लचीलेपन के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में काम करेंगे. 
ये भी पढ़ें: Parliament Session: ‘देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है ब्रह्मपुत्र पर चीन का डैम’, संसद में मोदी सरकार को गौरव गोगोई ने दी चेतावनी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -