कांग्रेस का बड़ा सियासी दांव, यूपी कांग्रेस में नए अध्यक्षों की नियुक्ति, 65% PDA को कमान

Must Read

Priyanka Gandhi: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला और नगर अध्यक्षों की नई नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कुल 135 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें 76 जिलाध्यक्ष और 59 नगर अध्यक्ष शामिल हैं. इस फेरबदल के जरिए कांग्रेस राज्य में अपनी सांगठनिक पकड़ को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी को धार देने की कोशिश कर रही है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार होगा, जिससे पार्टी को फायदा मिलेगा.
इन नियुक्तियों में प्रियंका गांधी की टीम की झलक साफ तौर पर दिखाई देती है, जिससे ये स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अहम फैसलों में उनकी भूमिका लगातार बनी हुई है. प्रियंका गांधी ने संगठन को नई दिशा देने और पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर एक्टिव नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इससे संकेत मिलता है कि कांग्रेस राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए सिरे से रणनीति बना रही है.
कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक बदलाव
कांग्रेस ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए 65% पद पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को दिए हैं. सामान्य श्रेणी में 20% ब्राह्मण और 12% राजपूत समाज से हैं जबकि कुल जिला और नगर अध्यक्षों में 22% मुस्लिम प्रतिनिधि हैं.
युवा नेतृत्व को तवज्जो, महिलाओं की भागीदारी कम
पार्टी ने युवा नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए लगभग दो-तिहाई नियुक्तियां 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को दी हैं. हालांकि महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 6% ही रहा जो अपेक्षा से कम है. इससे साफ है कि कांग्रेस को महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अभी और प्रयास करने होंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -