नीति आयोग की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, बताया अब क्या है अगला टारगेट?

Must Read

PM Modi in Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (24 मई, 2025) ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य 2047’ विषय पर 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि हर राज्य एक वैश्विक स्तर का टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कहा, ‘भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. हमें भविष्य के लिए शहरों को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहिए. विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए.’ उन्होंने इस बैठक में ‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ की बात कही.
जब लोग बदलाव का महसूस करते हैं, तभी बदलाव मजबूत होता है- पीएम
10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें इस तरह काम करना चाहिए कि हमारी नीतियों का क्रियान्वयन आम नागरिकों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाए. जब लोग उस बदलाव को महसूस करते हैं, तभी वह बदलाव मजबूत होता है और एक जन आंदोलन में परिवर्तित हो जाता है. हमारे पास एक टीम के रूप में 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक शानदार अवसर है.”
2047 तक भारत को विकसित बनाना हमारा लक्ष्य
उन्होंने कहा, “हमें एक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना है. 2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हर राज्य विकसित हो, हर शहर विकसित हो, हर नगर पालिका विकसित हो और हर गांव विकसित हो. अगर हम इस दिशा में काम करेंगे तो हमें विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.”
महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यबल में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमें अपने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करना चाहिए. हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए, जिससे उन्हें कार्यबल में उन्हें सम्मानपूर्वक शामिल किया जा सकें.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -