Ramvir Singh Bidhuri: लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें देश की माटी से प्यार है. वे भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं. साथ ही ये भी कहा कि बीते दस सालों में भारत ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं और ये देश को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है.
बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए सनातन धर्म और हिंदू समाज के खिलाफ विपक्षी दलों के बयान को लेकर तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सनातन धर्म को जातियों में बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. शर्मा ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान ऐसी स्थिति नहीं थी, जहां लोग अपनी जाति को प्राथमिकता देते, बल्कि वहां सब एक साथ सनातन प्रेमी थे. उन्होंने इस दुखद घटना को राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करार दिया और ये भी कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते कहा कि उनके नेतृत्व में 12 लाख रुपये तक की इनकम वालों को टैक्स में छूट दी गई, जो मध्यमवर्ग के लिए ऐतिहासिक कदम है. बिधूड़ी ने कहा कि किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी राहत नहीं दी है. वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा और कहा कि वह शीशमहल बना रहे हैं, लेकिन इस समय देश के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.
बिधूड़ी ने सरकार की प्रगति के लिए काम करने की सराहना की
आखिर में बिधूड़ी ने ये भी कहा कि इस सरकार ने हमेशा देश की प्रगति के लिए काम किया है और उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की भलाई रही है. बजट सत्र में इस चर्चा का उद्देश्य केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि देश के समग्र विकास की दिशा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS