<p style="text-align: justify;">अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर (8 मार्च, 2025) को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नारी शक्ति से विकसित भारत’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे. इस अवसर पर She Builds Bharat के माध्यम से एक व्‍यापक अभियान भी चलाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे</strong><br />उद्घाटन सत्र के बाद, दिनभर उच्च स्तरीय पैनल चर्चा कार्यक्रम जारी रहेगा. इस दौरान, तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एसटीईएम, व्यवसाय, खेल, मीडिया और शासन से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला नेता एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों के साथ-साथ ‘मेरा युवा भारत’ के स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की सदस्य आदि भाग लेंगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विश्व बैंक, यूनिसेफ के भी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे</strong><br />कई मंत्रालयों/विभागों की महिला अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएन महिला, यूएनडीपी, यूएनएफपीए जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="hi">8 मार्च को, माननीया राष्ट्रपति जी के सान्निध्य में हम मिल कर “नारी शक्ति से विकसित भारत” की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक राष्ट्रीय समारोह के रूप में मना रहे हैं। मैं आप सभी को, इस विशिष्ट समारोह का हृदय से साक्षी-सहभागी बनने के लिए आमंत्रित करती हूँ। <a href=" <a href="
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) <a href=" 6, 2025</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला नेता अपने अनुभव साझा करेंगी</strong><br />इस सत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यापार, खेल, मीडिया और शासन से जुड़ी प्रतिष्ठित महिला नेता अपने अनुभव साझा करेंगी और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी. यह सत्र वित्तीय समावेशन, उद्यमशीलता और अर्थव्यवस्था में महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा. राजनीतिक नेतृत्व के माध्यम से लैंगिक समानता में तेजी लाने के लिए नीतियों और रूपरेखा पर आधारित चर्चा की जाएगी. प्रगतिशील भारत के निर्माण में महिलाओं के योगदान को लेकर भी विमर्श किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">व्यापक पहुंच और सहभागिता के लिए इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, वेबकास्ट लिंक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विश्व बैंक लाइव पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में आर्मी जवान की हत्या के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 माओवादी समर्थक गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src=" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS