‘हे प्रभु! कमला हैरिस जीतें US चुनाव’, पुश्तैनी गांव में प्रार्थनाओं का दौर, देखें- PHOTOS

Must Read

US Presidential Election: अमेरिका में मंगलवार (5 नवंबर, 2024)  को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. कमला हैरिस पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हैं, जिसको लेकर उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में लोगों के बीच खासा उत्साह है. कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष पूजा अर्चना की गई.
मंगलवार (5 नवंबर, 2024) को तमिलनाडु में कमला हैरिस के पैतृक गांव मदुरै में थुलसेंद्रपुरम में स्थानीय ग्रामीणों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत के लिए विशेष पूजा की. मंदिर में यह पूजा ग्रामीणों की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें थुलासेंद्रपुरम में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इसमें हिस्सा लिया.

स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि उपराष्ट्रपति हैरिस ये चुनाव जीतेंगी. उन्होंने कहा, “कमला हैरिस अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लडऩे जा रही हैं. वह निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगी. हम लोगों ने उनकी जीत के लिए एक विशेष पूजा की है. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो यह पूरे थुलासेंद्रपुरम के लिए बहुत खुशी का मौका होगा”.

कमला हैरिस का भारत से क्या है संबंध?
थुलासेंद्रपुरम हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्मस्थान है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के ओर से उम्मीदवार हैं. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के सामने कमला हैरिस कड़ी टक्कर दे रही हैं.

पूरा थुलसेंद्रपुरम कमला के लिए कर रहा प्रार्थना
थुलसेंद्रपुरम के एक ग्रामीण ने बताया कि पूरा गांव कमला हैरिस के लिए पूजा कर रहा है. उनके पैतृक गावं के श्री धर्मसस्थ मंदिर के साथ-साथ कई मंदिरों में उनके जीत के लिए विशेष पूजा की गई है. उन्होंने कहा कि हैरिस एक ऐसी महिला हैं जो वैश्विक मामलों को प्रभावित करने वाले पद के लिए लड़ रही हैं, हम उनकी जीत के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: US Presidential Election 2024: अमेरिका में किसकी बनेगी सरकार, Kamala Harris या Donald Trump ?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -