<p style="text-align: justify;"><strong>Most Polluted City in India:</strong> दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई शहरों में एक बार फिर से हवा खराब होने लगी है. दिवाली के बाद हुई आतिशबाजी से बढ़े प्रदूषण को बेशक हवाओं ने काफी हद तक उड़ाकर खतरनाक लेवल तक नहीं जाने दिया हो, लेकिन अब दिवाली के 3 दिन बाद स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">सोमवार को एनसीआर के अलावा देश के कई अन्य शहरों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) रेड जोन में चला गया. Aqi.in की ओर से सुबह 7 बजे जारी किए गए एक्यूआई आंकड़ों के मुताबिक, 423 एक्यूआई के साथ आगरा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा है. उसने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली दूसरे नंबर पर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी तरफ खराब हवा के मामले में अक्सर पहले नंबर पर आने वाली दिल्ली का एक्यूआई सोमवार सुबह 7 बजे तक 416 दर्ज किया गया. इस तरह दिल्ली प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोनीपत तीसरे नंबर पर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खराब हवा के मामले में हरियाणा शहर सोनीपत का तीसरे नंबर आना चौंकाने वाला रहा. सुबह 7 बजे यहां का एक्यूआई 383 रेकॉर्ड किया गया. पिचले कुछ समय में यहां की हवा भी काफी खराब हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गाजियाबाद फिर टॉप-4 में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रूदषण के मामले लगातार दिल्ली के पीछे चलने वाला गाजियाबाद एक बार फिर खराब हवा के मामले में आगे नजर आया. यहां का एक्यूआई 373 दर्ज किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हिसार का रहा पांचवां नंबर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रदूषण के मामले में सोमवार सुबह सबसे खराब स्थिति हरियाणा की ही नजर आई. 7 बजे के डेटा में हिसार 366 एक्यूआई के साथ प्रदूषित शहरों में पांचवें नंबर पर रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फतेहपुर सीकरी छठा सबसे प्रदूषित शहर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आगरा के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर होने का असर फतेहपुर सीकरी पर भी दिखा. सोमवार सुबह यहां का एक्यूआई 356 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि यह शहर आगरा से लगा हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा और फरीदाबाद 7वें पर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बात अगर एनसीआर की करें तो यहां के दो शहरों में भी हवा में जहर यानी प्रदूषण की मात्रा अधिक रही. दोनों का एक्यूआई डेटा सेम था. नोएडा का एक्यूआई 341 तो फरीदाबाद का भी इतना ही एक्यूआई रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’रेड लाइन हो गई क्रॉस’, मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद कनाडा के सांसद ने दे दी वॉर्निंग" href=" target="_self">’रेड लाइन हो गई क्रॉस’, मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद कनाडा के सांसद ने दे दी वॉर्निंग</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
यूपी के इस शहर में बह रही देश की सबसे जहरीली हवा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद भी इससे पीछे

- Advertisement -