Poll of Poll: एग्जिट पोल्‍स में AAP का बुरा हाल, BJP-कांग्रेस में कौन मार रहा दिल्‍ली की बाजी?

Must Read

Delhi Poll Of Polls 2025 Highlights: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार (5 फरवरी, 2025) को मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल भी आ गए हैं. एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की टेंशन बढ़ा दी है. सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए दिल्ली में वापसी का अनुमान जताया है. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए 40 से ज्यादा सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की गई है. अगर ये एग्जिट पोल सच हुए तो बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में वापसी करेगी.
6 एग्जिट पोल्स में बीजेपी के लिए 40 से 45 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है, जबकि एक में कहा गया कि बीजेपी 40 सीटें जीत सकती हैं. वहीं, दो एग्जिट पोल्स का कहना है कि बीजेपी 50 सीटें तक भी जीत सकती है, जबकि एक ने 18-23 सीटों का भी अनुमान जताया है.
आम आदमी पार्टी की बात करें तो एग्जिट पोल्स ने उसकी चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इनके आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि आप जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएगी. नौ एग्जिट पोल में से सिर्फ दो एग्जिट पोल्स ने आप को बहुमत का आंकड़ा पार करने का अनुमान जताया है, जबकि सात ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि आप की जीत 30 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगी, जबकि एक ने आप के लिए 46 से 52 सीटों का भी अनुमान जताया है. हालांकि, सभी एग्जिट पोल के आंकड़े यही कह रहे हैं कि आप इस बार 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाएगी. 
आइए जानते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल क्या कहते हैं-
चाणक्य स्ट्रेटेजीजAAP: 25-28BJP: 39-44INC+: 02-03OTH: 0
मैटराइजAAP: 32-37BJP: 35-40Congress: 0-1
DV ResearchAAP: 25-28BJP: 39-44Congress: 0
P-MarqAAP: 21-31BJP: 39-49Congress: 0-1
JVCAAP: 22-31BJP: 39-45Congress: 0-2
People’s InsightAAP: 25-29BJP: 51-60Congress: 0-0
Poll DiaryAAP: 18-25BJP: 42-50Congress: 0-2
WeePresideAAP: 46-52BJP: 18-23Congress: 0-1
People’s PulseAAP: 10-19BJP: 39-44Congress: 0
70 सीटों के लिए 2,696 जगहों पर 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया हुआ, लेकिन मुख्यरूप से मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है. 10 सालों से आप ने दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया हुआ. 2015 में 67 और 2020 में आप ने 62 सीटों पर बाजी मारी थी, जबकि बीजेपी ने 2015 में 3 और 2020 में 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस दोनों ही बार एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -