PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पीएम मोदी 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले का दौरा करेंगे और मुखवा में गंगा आरती करेंगे. पीएम करीब 2 घंटे तक मुखवा में रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित एक दिवसीय दौरे काे लेकर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 8:00 बजे जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से हर्षिल पहुंचेंगे.
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली वापस आएंगे. पहले पीएम मोदी का कार्यक्रम 27 फरवरी काे प्रस्तावित था लेकिन खराब माैसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
सेना की तरफ से निकाली जाएगी मोटर बाइक रैलीपीएम मोदी के दौरे को लेकर भारत-चीन सीमा अंतर्गत दो अनछुए ट्रैक के फ्लैग-ऑफ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भारत चीन सीमा से सटे नेलांग, जादुंग, सोनम और अनछुए पर्यटन स्थलों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोटरबाइक रैली और एटीवी-आरटीवी रैली को भी हर्षिल से फ्लैग ऑफ किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. भारतीय सेना की तरफ से हर्षिल से जादुंग तक मोटर बाइक रैली निकाली जाएगी. वहीं, आईटीबीपी मुलिंग ला बेस तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगी.
मुखवा का ऐतिहासिक महत्वउत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर हर्षिल से 2 किलोमीटर की दूरी पर मुखवा गांव बसा है. मुखवा को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है जिसमें गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों सहित करीब 450 परिवार रहते हैं. गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाने के बाद शीतकाल के दौरान मां गंगा की मूर्ति 6 माह के लिए स्थापित की जाती है. 6 महीने में मुखवा गांव में काफी चहल पहल रहती है. कपाट खुलने के बाद पूरा गांव भव्य विदाई कार्यक्रम के साथ गंगा की भोग मूर्ति को लेकर गंगोत्री पहुंचता है.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS