विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में बीजेपी ने निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार’.
पीएम मोदी ने (X) पर पोस्ट कर कहा, ‘यह जीत राज्य में सीएम नायब सैनी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है. मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. इस महाविजय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बड़ी भूमिका रही है, जिसके लिए मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं’.
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 में 9 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है तो वहीं कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकाम रही.
‘विकसित राष्ट्र में मजबूत भूमिका निभाएंगे’न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, ‘मैं हरियाणा के जन-जन को और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जिनकी मेहनत और हरियाणा के आशीर्वाद से ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना देखा है. उस विकसित राष्ट्र में हमारी स्थानीय निकाय की सरकार और ट्रिपल इंजन की सरकार मजबूत भूमिका निभाएगी’.
हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। यह जीत राज्य में @NayabSainiBJP जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है। मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
‘कांग्रेस ने पहले ही हथियार डाल दिए थे’निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत से बीजेपी गदगद है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस ने पहले ही अपने हथियार डाल दिए थे. सीएम सैनी ने कहा, ‘ये कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की अच्छी नीतियों का परिणाम है. हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार शहरों का विकास करवाएगी और देश को विकसित भारत बनाने में हरियाणा के शहर भी अहम भूमिका निभाएंगे’.
ये भी पढ़ें:
असम जा रहे अमित शाह, 14 मार्च से तीन दिवसीय यात्रा पर करेंगे ये अहम काम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS