PM मोदी का ऐतिहासिक कुवैत दौरा, 43 साल बाद जा रहा कोई भारतीय प्रधानमंत्री

Must Read

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जाएंगे. यहां पीएम मोदी का सेरेमोनियल स्वागत होगा. पीएम मोदी का ये दौरा भारतीय पीएम की ओर से 43 साल बाद हो रही है. कुवैत के क्राउन प्रिंस से सितंबर में पीएम की मुलाकात हुई थी. 
विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने इस दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा करेंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है और इसलिए, यह काफी महत्व रखती है.”
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और वे कुवैत के नेतृत्व के साथ उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे. विदेश सचिव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे.”
भारतीय कामगारों के शिविर का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री का एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करने, एक श्रमिक शिविर का दौरा करने और कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का भी कार्यक्रम है. चटर्जी ने बताया, “खाड़ी क्षेत्र के साथ भारत के संबंधों में बड़ा बदलाव आया है. माननीय प्रधानमंत्री ने खाड़ी देशों के साथ संबंधों को मजबूत और गहरा करने पर विशेष जोर दिया है.”
क्यों अहम है कुवैत दौरा?
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, खास तौर पर तीन महत्वपूर्ण तथ्यों के संदर्भ में: यह 43 साल बाद कुवैत की पहला दौरा है, इकलौता खाड़ी देश जहां पीएम मोदी अब तक नहीं गए थे और एक दशक में पहला उच्च स्तरीय दौरा. यह यात्रा को बहुत खास बनाता है.”

#WATCH | Kuwait: Ambassador of India to Kuwait, Adarsh Swaika says, “The visit of PM Narendra Modi is very significant, particularly in the context of 3 important facts. First, this visit is taking place to Kuwait after a long gap of 43 years. Second, this is the only country in… pic.twitter.com/Nijr6tRJ5p
— ANI (@ANI) December 20, 2024

ये भी पढ़ें:
चाचा-भतीजा होंगे एक! अजित पवार ने की रोहित पाटिल से मुलाकात, लगने लगे महाराष्ट्र में ‘खेला’ होने के कयास

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -