PM Modi Durgapur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले वह एक सरकारी कार्यक्रम में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री बिहार से दुर्गापुर पहुंचेंगे. सबसे पहले वह एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह पार्टी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे.”
इस महीने की शुरुआत में समिक भट्टाचार्य को भाजपा की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल का यह पहला दौरा होगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की यात्रा अहम
अगले साल अप्रैल-मई महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी की यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. खासकर इसलिए भी, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी की 21 जुलाई को यहां होने वाली शहीद दिवस रैली से कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा हो रहा है.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में निकालेगी शहीद दिवस रैली
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) की यह अंतिम शहीद दिवस रैली होगी, इसलिए मुख्यमंत्री इस मंच का इस्तेमाल अपनी मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा को एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश देने के लिए कर सकती हैं. ममता प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए नई योजनाओं की भी घोषणा कर सकती हैं. ममता ने बुधवार (16 जुलाई) को भाजपा शासित कई राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के कथित उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च निकाला था.
बंगाल में 1950 करोड़ के CGD प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अपने बंगाल दौरे के दौरान तेल और गैस अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की लगभग 1,950 करोड़ रुपये की नगर गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
कई परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री इस अवसर पर 1,190 करोड़ रुपये की लागत से महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन (पीएम ऊर्जा गंगा) परियोजना के तहत बिछाई गई दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के 132 किलोमीटर लंबे दुर्गापुर-कोलकाता खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी इस अवसर पर स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए दामोदर घाटी निगम के अंतर्गत दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र और रघुनाथपुर ताप विद्युत केंद्र में स्थापित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) प्रणालियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि 1,457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रदूषण नियंत्रण ‘रेट्रोफिटिंग’ परियोजना से वायु की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने और क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे.
सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत दो ROB का पीएम करेंगे उद्घाटन
अधिकारियों ने कहा, “बेहतर रेल संपर्क से जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, रांची और कोलकाता जैसे केंद्रो के बीच औद्योगिक माल ढुलाई में सुविधा होगी.
पीएम मोदी दुर्गापुर दौरे के दौरान पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसिया और पांडबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो नए ऊपरगामी सड़क पुलों (ROB) का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः ‘जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल दें इस्तीफा’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओवैसी ने कर दी बड़ी डिमांड
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS