देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, PM मोदी बोले- सामाजिक न्याय की ओर बड़ा कदम

Must Read

PM Modi On Waqf Law: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने गरीब मुसलमानों के अधिकारों की भी बात की. वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
नेटवर्क18 के कार्यक्रम राइजिंग भारत समिट 2025 में बोलते हुए पीएम ने कहा कि नए वक्फ कानून के तहत अब गरीब पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, “तुष्टिकरण की राजनीति कोई नई बात नहीं है. इस तुष्टिकरण के बीज आजादी के समय ही बो दिए गए थे. दो राष्ट्र सिद्धांत आम मुसलमान का फैसला नहीं था. तुष्टिकरण की राजनीति से कांग्रेस को सत्ता मिली, कुछ कट्टरपंथी नेताओं को धन मिला, लेकिन सवाल यह है कि आम मुसलमान को क्या मिला?”
‘वक्फ की पवित्र भावना की होगी रक्षा’
उन्होंने कहा, “गरीब पसमांदा मुसलमानों को क्या मिला? उन्हें अशिक्षा और बेरोजगारी मिली. जबकि मुस्लिम महिलाओं को शाहबानो जैसा अन्याय मिला. मैं देश की संसद को बधाई देता हूं कि उसने पूरे समाज के हित में, मुस्लिम समुदाय के हित में एक बेहतरीन कानून बनाया है. अब वक्फ की पवित्र भावना की रक्षा होगी और गरीब और पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की भी रक्षा होगी.”
‘संसदीय इतिहास की दूसरी सबसे लंबी बहस वक्फ पर हुई’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्फ विधेयक पर बहस देश के संसदीय इतिहास में दूसरी सबसे लंबी बहस है. उन्होंने कहा, “दोनों सदनों में विधेयक पर 16 घंटे चर्चा हुई, साथ ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की 38 बैठकें हुईं, कुल 128 घंटे विचार-विमर्श हुआ. इसके अलावा, देश भर के नागरिकों से लगभग 1 करोड़ ऑनलाइन सुझाव मिले. यह इस बात को रेखांकित करता है कि लोकतंत्र संसद की दीवारों तक सीमित नहीं है; इसे सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से समृद्ध और मजबूत किया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को कर सकता है सुनवाई, लगातार दाखिल हो रहीं याचिकाएं 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -