PM Modi Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 मई, 2025) को देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के उपरांत उद्घाटन करने वाले हैं. इस सभी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है. इनमें मध्य रेल के 12 प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं, जिन्हें 138 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ उन्नत किया गया है.
रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी.
मध्य रेल के स्टेशन मात्र 15 महीनों में हुए पुनर्विकसित
मध्य रेल की ओर से 12 स्टेशनों का कार्य महज 15 महीनों में पूरा किया गया है, उनमें मुंबई के चिंचपोकली, परेल, वडाला रोड और माटुंगा रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को आधुनिक तकनीकों, दिव्यांगजन-सुलभ सुविधाओं और सुंदर शहरी परिदृश्य के साथ विकसित किया गया है.
चिंचपोकली स्टेशन – लागत ₹11.81 करोड़
मुंबई मंडल स्थित चिंचपोकली स्टेशन पर प्लेटफार्म, बुकिंग ऑफिस, वेटिंग एरिया, पेयजल बूथ, वर्टिकल गार्डन और सर्कुलेटिंग एरिया में कई सुधार किए गए हैं. यहां प्रतिदिन औसतन 36,696 यात्री लाभांवित होंगे.
परेल स्टेशन – लागत ₹19.41 करोड़
यहां नए स्टेशन भवन, शौचालय ब्लॉक, पार्किंग, जल निकासी व्यवस्था, बागवानी और बुकिंग ऑफिस का निर्माण किया गया है. प्रतिदिन 47,738 यात्री इस स्टेशन का उपयोग करते हैं.
वडाला रोड स्टेशन – लागत ₹23.02 करोड़
स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों, एफओबी, बुकिंग ऑफिस, शौचालय और प्रवेश द्वार का नवीनीकरण किया गया है. यहां प्रतिदिन औसतन 1.32 लाख यात्री आते हैं.
माटुंगा स्टेशन – लागत ₹17.28 करोड़
भारत का पहला महिला संचालित स्टेशन माटुंगा अब और अधिक सुसज्जित हो गया है. प्लेटफॉर्म विस्तार, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुधार, एलिवेटेड बुकिंग ऑफिस का नवीनीकरण और स्टेशन सौंदर्यीकरण इस परियोजना के अंतर्गत शामिल हैं. यह स्टेशन प्रतिदिन लगभग 37,927 यात्रियों की सेवा करता है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महाराष्ट्र के 132 स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास
केवल महाराष्ट्र राज्य में इस योजना के तहत कुल 132 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से इस चरण में 18 स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा. रेलवे की यह योजना यात्रियों को बेहतर अनुभव, सुगमता और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्टेशनों को शहरी विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. मध्य रेल इस महत्वाकांक्षी परिवर्तन का केंद्रबिंदु बनकर प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ विजन को साकार कर रहा है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS