Odisha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (29 नवंबर) को भुवनेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने संविधान की आत्मा को कुचला है और लोकतांत्रिक मानदंडों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य है “लोगों को गुमराह करके किसी भी तरह सत्ता पर अपना कब्जा करना.”
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं और पिछले एक दशक से केंद्र में सत्ता से दूर रहने के कारण निराशा और गुस्से से भरे हुए है. उन्होंने आगे कहा “विपक्षी दलों ने देश और जनता के खिलाफ साजिश रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वे झूठ और अफवाहों के सहारे जनता को भ्रमित कर रहे हैं.”
लोकतंत्र और संविधान पर सवाल
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन विपक्ष ने विरोध के नाम पर संविधान की भावना को कुचला है. उन्होंने कहा “एक रचनात्मक विपक्ष लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन अब विरोध का स्वरूप बदल गया है. यह न केवल लोकतंत्र के लिए खतरा है बल्कि संविधान का अपमान भी है.”
ओडिशा के विकास पर पीएम मोदी ने दिया जोर
पीएम मोदी ने ओडिशा में बीजेपी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को हमेशा प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, “ओडिशा की आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर हमने आदिवासी समाज और बेटियों का मान बढ़ाया है. ये आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.”
पीएम ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी चर्चा की
प्रधानमंत्री ने ओडिशा में केंद्र सरकार की नीतियों के प्रभाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और अन्य केंद्रीय योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. उन्होंने ‘सुभद्रा योजना’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम है.
पीएम ने की ओडिशा को वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता दिलाने की बात
पीएम मोदी ने घोषणा की कि पुरी में 4 दिसंबर को नेवी डे के मौके पर ‘ऑपरेशन डेमोंस्ट्रेशन, 2024’ आयोजित किया जाएगा और 8 से 10 जनवरी के बीच भुवनेश्वर में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा को न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता दी जाएगी.
चुनावी वादों को पूरा करने पर फोकस
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने धान की खरीद को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की रेट से शुरू कर दिया है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 50,000 रुपये देने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें: ‘104 साल का हूं, अब तो रिहा कर दो’, मर्डर के दोषी की याचिका, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS