‘पहलगाम के पीड़ित परिवारों को न्याय मिलकर रहेगा’, PM मोदी ने आतंक के खात्मे का दिलाया भरोसा

Must Read

PM Modi on Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आज (27 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर से आतंक का मुद्दा उठाया. उन्होंने पहलगाम के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
पीएम मोदी ने कहा, “आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है.” उन्होंने आगे कहा, “पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया.”
‘पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना’, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज जब मैं आपसे दिल की बात कर रहा हूं तो मेरे दिल में एक गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है.”
पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातउन्होंने आगे कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है, उनकी कायरता को दर्शाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में रौनक थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटन बढ़ रहा था और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर और देश के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया. आतंकवादी एक बार फिर कश्मीर को तबाह करना चाहते हैं.”पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा, “इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है.”पीएम मोदी ने आगे कहा, “कुछ समय पहले तक दंतेवाड़ा का नाम केवल हिंसा और अशांति के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां, एक Science Centre, बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है. इस Science Centre में जाना बच्चों को खूब पसंद आ रहा है.”
पीएम मोदी बोले- ‘वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया’
मन की बात के 121वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया, पत्र लिखे, संदेश भेजे. सभी ने इस जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 1.4 बिलियन भारतीयों के साथ खड़ा है. एक बार फिर मैं पीड़ित परिवारों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. इस हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. ”

ये भी पढ़ें-
ब्रिक्स देशों के NSA और विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे अजीत डोभाल और एस जयशंकर, पहलगाम अटैक के बाद भारत का बड़ा फैसला

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -