PM Modi-Yunus Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की. भारत ने मोहम्मद यूनुस के सामने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद पीएम मोदी की बांग्लादेश के शीर्ष नेतृत्व से यह पहली मुलाकात थी.
भारत ने माहौल खराब करने वाले बयान से बचने को कहा
भारत ने बांग्लादेश को माहौल खराब करने वाले बयानबाजी से बचने के लिए कहा है. हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर विवादित बयान दिया था. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों नेताओं की बैठक लेकर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के सभी मामलों की गहन जांच सहित उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. विदेश सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी आह्वान किया कि माहौल खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए.
पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर यूनुस का विवादित बयान
पड़ोसी देश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिक सरकार बनने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खियां बढ़ गई. मोहम्मद यूनुस ने कई मौकों पर विवादित बयान दिया है, जिस पर भारत ने आपत्ति दर्ज कराई. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस ने 28 मार्च को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर विवादित बयान दिया.
मोहम्मद यूनुस ने कहा, “भारत के पूर्वी हिस्से को सेवन सिस्टर्स कहा जाता है. वे चारों ओर से जमीन से घिरे क्षेत्र हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है.” बांग्लादेश को इस क्षेत्र में महासागर का एकमात्र संरक्षक बताते हुए यूनुस ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है.
सीमा कानून का सख्ती से पालन
विदेश सचिव के मुताबिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर कानून के सख्त क्रियान्वयन, सीमा सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए, विशेष रूप से रात के समय अवैध तरीके से सीमा पार करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें : Shree Krishnajanmbhoomi-Idgah Dispute: ‘मस्जिद पर प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता’, हिंदू पक्ष के दावे पर बोले CJI- नो नो…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS