PM Modi Share Rampal Story: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार,14 अप्रैल 2025 को हरियाणा के यमुनानगर में रामपाल कश्यप नाम के शख्स को खुद अपने हाथों से जूते पहनाए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.
कौन हैं रामपाल कश्यप ?
हरियाणा के कैथल जिले से ताल्लुक रखने वाले रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक संकल्प लिया था. उन्होंने ठाना था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे खुद उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. आज उनका यह इंतजार खत्म हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की और खुद अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए.
हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को दिखाई हरी झंडीइससे पहले पीएम मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और नए टर्मिनल की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि अब श्रीकृष्ण की भूमि हरियाणा सीधे श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है.
कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमलाप्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान को कुचलने का प्रयास किया है और सत्ता में रहते हुए अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया.
वक्फ कानून और आरक्षण पर भी बोले पीएम मोदीमोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून में बदलाव कर चुनाव से पहले तुष्टिकरण की राजनीति की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, जबकि कांग्रेस ने संविधान की भावना का अपमान किया है. उन्होंने कर्नाटक सरकार पर भी धर्म आधारित आरक्षण देने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को करेगा सुनवाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS