PM Modi in BRICS Summit 2025: ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में हुए 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का दृष्टिकोण पूरी मजबूती से रखा. उन्होंने कहा कि जब भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता मिलेगी, तो यह संगठन ‘सहयोग और स्थिरता के लिए मजबूती और इनोवेशनच’ के एक नए विचार के साथ आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, भारत की BRICS अध्यक्षता में ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा, BRICS का अर्थ होगा- सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलेपन और इनोवेशन का निर्माण करना. हम इस मंच को मानवता पहले की भावना और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाएंगे.
भारत देगा ब्रिक्स को नई पहचानप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को एक नया उद्देश्य मिलेगा, जो दुनिया में सहयोग, मजबूती और स्थायित्व को बढ़ावा देगा. यह केवल एक मंच नहीं रहेगा, बल्कि सभी विकासशील देशों की उम्मीदों का केंद्र बनेगा.छोटे देशों की आवाज होगी मजबूतमोदी ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि दुनियाभर की संस्थाओं में छोटे और विकासशील देशों की भी सुनी जाए. उन्होंने कहा कि भारत इस बात का समर्थन करता है कि सबको बराबर का हक और भागीदारी मिलनी चाहिए. बैठक में नई तकनीक जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह तकनीक केवल अमीर देशों तक सीमित न रहे, बल्कि सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए.
आतंकवाद पर मोदी का सख्त संदेशप्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद आज पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने इस साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, यह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर हमला था. उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को पैसा, प्रशिक्षण या पनाह देते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मुद्दे पर कोई दोहरा रवैया नहीं चलना चाहिए. भारत इस बात के लिए ब्रिक्स का आभार व्यक्त करता है कि उसने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की.
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जरूरीप्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों से अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ बिलकुल भी सहनशीलता न रखी जाए. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि पूरे संसार की जिम्मेदारी है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS