Pm Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 फरवरी, 2025) को कहा, “अमेरिका की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी.”
फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, “इससे प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और सप्लाई चेन में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को और अधिक बढ़ाने तथा गहरा करने के लिए एजेंडा विकसित करने में भी मदद मिलेगी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह यात्रा भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी. मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करने की यादें ताजा हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी वार्ता उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी.” उन्होंने कहा, “ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी. हम दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे.’’
‘दोस्त से मिलने के लिए उत्सुक हूं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’’ उन्होंने कहा, “वो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा, “वो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के एक सम्मेलन ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हैं, जहां वे समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार एवं व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) प्रौद्योगिकी को लेकर सहयोगी दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.”
फ्रांस में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे मोदी
पीएम मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे और फिर वहां से 2 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दो देशों की मेरी यह यात्रा मेरे मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए ‘2047 होराइजन रोडमैप’ पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी.” दोनों नेता फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा करेंगे. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ताप नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे. वैश्विक कल्याण को लेकर ऊर्जा के दोहन से संबंधित इस विश्व संघ के फ्रांस और भारत सदस्य हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘मजारग्यूज वॉर सिमेट्री’ का भी दौरा करूंगा.”
ये भी पढ़े:
‘मजबूत बनकर बेहतर विश्व व्यवस्था के लिए काम कर सकते हैं’, Aero India 2025 में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS