PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (31 अक्टूबर 2024) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई. प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलकर दिवाली की बधाई दी.
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ में, लक्षी नाला क्षेत्र में, BSF, सेना, नौसेना और वायु सेना के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने सुरक्षा बलों पर गर्व करते हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़े रहते हैं और हमारी रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा, “कच्छ का यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण और दूरस्थ है, जहां की गर्मी और ठंड दोनों ही अत्यधिक होती हैं.”
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan and exchanged Diwali greetings. pic.twitter.com/BFz30uhT8K
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 31, 2024
सैनिकों का किया सम्मान और दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षी नाला में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मिठाई बांटी. उन्होंने कहा, “हमारे BSF, सेना, नौसेना और वायु सेना के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने की खुशी हुई. इस क्षेत्र की चुनौतियों और दूरियों को देखते हुए, हमारे जवानों का साहस और साहस अद्वितीय है.”
सीमा की रक्षा का संकल्प
दिवाली के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सरकार अपनी सीमाओं पर एक इंच भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “यहां हिमालय की बर्फ़ीली चोटियां हैं, ठंडी सर्दियां हैं और गर्म रेगिस्तान भी हैं. ये सभी चुनौतियां हमारे सैनिकों को इस तरह से मजबूत बनाती हैं कि दुश्मन की आत्मा भी थर्रा जाती है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की “अडिग इच्छाशक्ति” और “विशाल साहस” की सराहना करते हुए कहा, “जब देश आपको देखता है, तो वह सुरक्षा और शांति की गारंटी देखता है. जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की शक्ति देखती है. और जब दुश्मन आपको देखता है, तो वह अपनी बुरी नीयत का अंत देखता है.”
ये भी पढ़ें:
Satya Nadella Salary: चीन ने उड़ाया सत्या नडेला का चैन? माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की कमाई में 5.5 मिलियन की कटौती
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS