समंदर में उतरे भारत के तीन योद्धा, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किए ‘त्रिदेव’

0
21
समंदर में उतरे भारत के तीन योद्धा, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किए ‘त्रिदेव’

PM Modi In Navy Dockyard: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 जनवरी 2025) को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा, “नेवी का गौरवशाली इतिहास रहा है. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया है, जो सुरक्षा को नई ताकत देंगे. इससे पूरे क्षेत्र को आतंकवाद, ड्रग तस्करी से बचाया जा सकेगा.”
‘आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बड़ा दिन’
पीएम बोले, “नौसेना को नया सामर्थ्य मिला है. नेवी को मजबूत करने के लिये हमलोग कदम उठा रहे हैं. आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है. गर्व की बात कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं.”
भारत विस्तारवाद नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है. भारत विस्तारवाद नहीं, भारत विकासवाद की भावना से काम करता है. 15 जनवरी के दिन को आर्मी डे के रूप में भी मनाया जाता है. देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक जांबाज को मैं नमन करता हूं. मां भारती की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को मैं बधाई देता हूं.”
पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने हमेशा खुले, सुरक्षित, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन किया है, इसलिए जब तटीय देशों के विकास की बात आई तो भारत ने SAGAR का मंत्र दिया. SAGAR का मतलब क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास है. हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल कई बड़े निर्णयों के साथ शुरू हुआ है. तेज गति से हमने नई नीतियां बनाई हैं, देश की जरूरतों को देखते हुए हमने नए कार्य शुरू किए हैं, देश के हर कोने, हर सेक्टर का विकास हो, इस लक्ष्य के साथ हम चल रहे हैं.”
ये भी पढ़ें : Indigenous Warships: समंदर पर भारत का राज! साइलेंट किलर समेत आज नेवी को मिलेंगे ये 3 ब्रह्मास्त्र, ताकत सुन दुश्मन होगा बेहोश

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here