PM Modi Attack on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (25 दिसंबर) को मध्य प्रदेश में एक परियोजना के शिलान्यास के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश के लिए बी.आर अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज कर रही है और हमेशा एक परिवार को इसका श्रेय दे रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बाबा साहब अंबेडकर की दूरदर्शिता ने भारत के जल संसाधनों,जल प्रबंधन और बांध निर्माण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अंबेडकर जी ने भारत में प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्तमान केंद्रीय जल आयोग के गठन के पीछे भी उनके प्रयास ही हैं.
‘तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता तीसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाई है. आज दुनिया भारत को जानना चाहती है. इसका लाभ एमपी को मिलने वाला है. उन्होंने कहा “देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है. देश में जल प्रबंधन और बड़ी परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई. अंबेडकर द्वारा की गई जल प्रबंधन और नदी परियोजनाओं की योजना को कांग्रेस ने अनदेखा किया.कांग्रेस ने जल संकट के समाधान और संग्रह की दिशा में ठोस प्रयास नहीं किए”.
‘कांग्रेस की योजनाएं सिर्फ घोषणाएं’प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में जो बड़ी नदी परियोजनाएं बनीं, वह अंबेडकर की दृष्टि और प्रयासों के कारण संभव हुईं.कांग्रेस की सरकारें केवल घोषणाएं करती थीं, लेकिन उन्हें लागू करने की नीयत नहीं रखती थीं. जहां कांग्रेस का शासन होता है, वहां विकास नहीं हो सकता”.
‘गरीब को मिल रहा मुफ्त राशन’प्रधानमंत्री ने भाजपा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है. एक देश एक राशन कार्ड जैसी योजना के कारण राशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन का पर्व मानते हुए भाजपा सरकार इसे एक आदर्श के रूप में देखती है.
बीजेपी सरकार के सफल प्रयासप्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाओं को लागू करने में गंभीरता और प्रतिबद्धता दिखाती है. गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं इसके उदाहरण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की जनता ने तीसरी बार केंद्र में भाजपा को चुना, यह इस बात का प्रमाण है कि जनता को भाजपा के सुशासन पर भरोसा है.
क्रिसमस की बधाई आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है. मैं देश और दुनिया भर में उपस्थित ईसाई समुदाय को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई देता हूं. मोहन यादव जी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार का एक साल पूरा हुआ है. मध्य प्रदेश के लोगों को, भाजपा के कार्यकर्ताओं को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की., उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आलोचना की है.
ये भी पढ़ें: Watch: चंद सेकेंड में आग का गोला बना 110 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS