‘अब पाकिस्तान से बात PoK और आतंकवाद पर ही होगी’, पीएम मोदी की दो टूक

Must Read

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई 2025) को ऑपरेशन सिदूर को लेकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कर्रवाई जारी रहेगी. पीएम मोदी ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी.
पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ- पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को सैल्यूट किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया.
‘भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया’
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पानी खून साथ-साथ नहीं बह सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी. भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.”
पीएम बोले, “निश्चित तौर पर यह युग युद्ध को नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. मेड इन इंडिया हथियार का समय आ चुका है. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता.”
‘एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को ही कर देगा खत्म’
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -