पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी का बड़ा बयान, कहा- हमने आतंकियों की तरफ मुस्कुरा कर देखा

Must Read

Pahalgam Terrorist Attack Update: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मंजर कितना खौफनाक था, हमले में जिंदा बचे लोग धीरे-धीरे बता रहे हैं. इसी हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने हत्या कर दी. उनकी पत्नी शान्या दुबे ने घटना की आपबीती सुनाई.
शुभम की पत्नी ने बताया, “वैसे मैं पहले भी बता चुकी हूं लेकिन मैं फिर से बता रही हूं. हम 2:10 पे ऊपर पहुंचे थे. हमने 21:15 के आसपास मैगी का आर्डर दिया और हम गेट के गेट से 30 मीटर दूर बहुत दूर भी नहीं कि हम भागने की चांस नहीं है. ये सारी चीजें 30 मीटर दूर बैठ के वेट कर रहे थे अपने कॉफी और मैगी के आने का और शुभम की मेरे ससुर से बात हुई कि पापा हम लोग सेफली ऊपर पहुंच गए हैं और 15-20 मिनट घूम के नीचे आ जाएंगे. उसने फोन रखा तब तक कॉफी और मैगी आ गई. उसके बाद शुभम ने मुझे टाइम दिखा के बोला कि 2:25 हो रहे हैं 2:45 तक नीचे चलेंगे.”
‘हिंदू है या मुसलमान’
उन्होंने आगे कहा, “मेरी सिस्टर हम दोनों से 30 मीटर दूर बैठी थी. उसको शुभम ने चिढ़ा के बोला कि देखो देखो मैं तुम्हारी बहन के साथ कॉफी पी रहा हूं. हम ये बात कर ही रहे थे कि उसी समय आतंकवादी आ गए. वो आर्मी की ड्रेस में नहीं थे. वहां पे बहुत सारे स्पोर्ट्स चल रहे थे तो हम दोनों को यही लगा कि वो कोई गेम के लिए हमें अप्रोच करने आया है. उसने बोला हिंदू है मुसलमान.”
‘हमने उसकी तरफ मुस्कुरा कर देखा’
वो आगे बताती हैं कि हमने पलट के उसकी तरफ देखा मुस्कुरा कर देखा क्योंकि हमें नहीं पता क्या है. हम तो व्यू एंजॉय कर रहे थे. हमने पूछा क्या हुआ भैया? तो बोला हिंदू है मुसलमान. मुसलमान है कलमा पढ़. हमने बोला हिंदू हैं. हमारा सेंटेंस नहीं खत्म हुआ था कि उसने गोली चला दी. उन्होंने शुभम को मारने के बाद चेक किया. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास इतना टाइम था कि वो हर इंसान से हिंदू है मुसलमान पूछ के मार रहे हैं जो औरतें बोल रही हैं हमें भी मार दो उनको बोल रहे हैं जाओ जाके अपनी सरकार को बताओ.”
ये भी पढ़ें: India Action Against Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -