Hyderabad Woman Dies After Eating Momo: हैदराबाद के बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक सड़क किनारे बेच रहे दुकानदार का मोमोज खाने के बाद 33 साल की एक महिला की मौत हो गई. साथ ही 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए. जानकारी के अनुसार ये घटना खैरताबाद में शुक्रवार 25 (अक्टूबर) को हुई.
टेस्ट में पता चला कि रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने एक सड़क विक्रेता से मोमोज खाए थे. इसके तुरंत बाद, उन्हें दस्त, पेट दर्द और उल्टी की प्रॉब्लम होने लगी. रेशमा अपने बच्चों कि सिंगल पेरेंट्स थी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच बंजारा हिल्स पुलिस थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने पीटीआई समाचार एजेंसी को बताया,”हमें कल शिकायत मिली कि रेशमा बेगम (33) की मौत हो गई और 15 अन्य लोग एक ही दुकानदार से मोमोज खाने के बाद बीमार हुए हैं. हमने मामला दर्ज किया है और लगातार मामले की जांच कर रहे हैं.”
बिना फूड सिक्योरिटी लाइसेंस के बेच रहा था मोमोजपुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पाया गया कि दुकानदार बिना फूड सिक्योरिटी लाइसेंस के काम कर रहा था और खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया आटा बिना पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था और जांच में यह भी पाया गया कि फ्रिज का दरवाजा टूटा हुआ था. इसके बाद खाद्य विक्रेता से नमूने प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं.
हत्या के आरोप में पुलिस ने किया मामला दर्जरेशमा बेगम के परिवार की ओर से की गई पुलिस शिकायत के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने सड़क विक्रेता का पता लगाया. इस मामले में स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : दीवाली पर मुस्लिमों से न खरीदें सामान! MP से लेकर बिहार तक मचा बवाल, कहीं लगी होर्डिंग तो कहीं बयान ने बढ़ाया पारा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS