ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद अब कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी को सभी धर्म के लोग एकजुट नजर आ रहे थे, लेकिन अब फिर से बीजेपी ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटना शुरू कर दिया है.
दरअसल बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने एक बयान में कहा कि जिस तरह से पहलगाम में हिन्दुओं को चुन-चुन कर मारा गया, उसी तरह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी हिन्दुओं को निशाना बनाया गया. बीजेपी नेता ने मुर्शिदाबाद को पहलगाम की घटना से जोड़ दिया तो कांग्रेस को भी बीजेपी को घेरने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया. इसी बयान को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान और उस पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. ऐसे में अब इन दोनों ही घटनाओं को जोड़कर कांग्रेस का कहना है कि सीज़फायर और ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर बीजेपी धर्म की राजनीति करने पर उतर आयी है.
‘जंग खत्म होते ही अपनी असलियत पर आ जाते हैं’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ये ही असली बीजेपी है. जब भी संकट का समय आएगा तो कांग्रेस गांधी और नेहरू के दिखाए रास्ते पर चलेगी. जिसमें कर्नल सोफ़िया की भी उतनी ही जगह है जितनी किसी कर्नल राठौर की. ये गांधी, नेहरू और पटेल का देश है, लेकिन मोदी-शाह के देश में जंग से पहले अख़लाक़ ख़ान अलग होते हैं. जंग के दौरान सोफिया क़ुरैशी अलग होती हैं और जंग ख़त्म होते ही अपनी असलियत पर आ जाते हैं. मुर्शिदाबाद को भी पहलगाम से जोड़ देते हैं. इस मुद्दे को भी आंतरिक भेदभाव की राजनीति पर लाना चाहते हैं.
पवन खेड़ा ने कहा कि पहलगाम टेरर अटैक था पूरा विश्व जानता है, मानता है और सरकार भी यही कहती है. उसके बाद सरकार ने यह कहा कि किसी भी आतंकी घटना को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. पवन खेड़ा ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुये आगे कहा कि अब ये कहते हैं कि मुर्शिदाबाद, पहलगाम की तरह है. क्या ये एक्ट ऑफ़ वॉर नहीं है. अगर है तो किसके खिलाफ़ एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. इस सरकार को विदेश नीति चलानी नहीं आती है. सरकार चलानी नहीं आती है. देश चलाना नहीं आता है. सिर्फ़ और सिर्फ़ बांटने वाली राजनीति चलानी आती है.
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि हम तो हमेशा से ऐसे मुद्दे उठाते रहे हैं. पहलू ख़ान और अख़लाक़ के वक़्त भी उठाया था. कन्हैया लाल टेलर की हत्या के दौरान भी हमने उठाया था. तब भी हमने बताया था कि जो हत्यारे थे वो BJP के ऑफ़िस बूथ एजेंट थे. हम तो हर बार मुद्दा उठाते हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
‘खोखले भाषण देना बंद कीजिए’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आपका खून सिर्फ…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS