Pawan Kalyan Wishes Diwali To Pakistan Hindus: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं. अभिनेता से नेता बने कल्याण ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
पवन कल्याण ने खास तौर पर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को इस त्योहार की बधाई दी. उन्होंने लिखा भगवान श्री राम आपको इस स्थिति में शक्ति और साहस दें. हम सभी भारत में आपकी सुरक्षा और स्थिरता की कामना करते हैं और आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हैं. जन सेना नेता ने यह भी उम्मीद जताई कि विश्व समुदाय और वैश्विक नेता पाकिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़ित हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा और मौलिक अधिकारों के लिए उनसे संपर्क करेंगे.
‘पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना’डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने आगे कहा आज दिवाली के दिन आइए हम सभी बांग्लादेश और पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें. उनकी भूमि पर धर्म की पुनर्स्थापना हो. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने एक हिंदू बच्चे के गाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा पाकिस्तान के एक हिंदू बच्चे का यह गीत विभाजन के गहरे दर्द के साथ भारत की आत्मा से फिर से जुड़ने की लालसा को दिखाता है.
आंध्र प्रदेश के लोगों को दी दीवाली पर्व की बधाई पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान में यह हिंदू बच्चा जो सिंधी गीत गा रहा है, वह है ‘अलबेलो इंडिया’, जो इस प्रकार है ‘मेरा हिंदू पड़ोसी अलबेलो भारत के लिए रवाना हो रहा है. वह इस शुक्रवार (1 नवंबर) को ट्रेन में सवार होगा और कभी पाकिस्तान नहीं लौटेगा.”पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशी की कामना करते हुए कहा कि यह त्योहार उनके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भर दें.
ये भी पढ़ें: Operation Laddu: दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, मंदिरों में कितना शुद्ध प्रसाद और मिठाईयां
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS