<p style="text-align: justify;">आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के काफिले के कारण विशाखापत्तनम में 25 से अधिक छात्रों की परीक्षा छूट गई थी. ये सभी छात्र एनआईटी के लिए होने वाले संयुक्त एग्जाम देने के लिए चिन्नामुसिदिवाड़ा स्थित आईओएन डिजिटल जोन भवन जा रहे थे. एग्जाम सुबह 8.30 मिनट पर शुरू होने वाला था, लेकिन यातायात प्रतिबंधों के कारण वे देरी से पहुंचे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’डिप्टी सीएम के काफिले की वजह से हुई देरी'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) में प्रवेश निर्धारित करने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में बैठने वाले एक छात्र की मां बी कलावती ने दावा किया कि कल्याण के काफिले के लिए लागू यातायात प्रतिबंधों के कारण उनके बेटे को देरी हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कलावती ने कहा, "हम यातायात में फंस गए थे. यातायात इसलिए रोका गया था, क्योंकि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण जा रहे थे." उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के काफिले को गुजरने देने के लिए सड़कें साफ कर दी गई थीं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि वे सुबह 7.50 बजे एनएडी जंक्शन पर पहुंचे, लेकिन परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उन्हें 42 मिनट लग गए, जिसके कारण वे देरी से पहुंचे और बाद में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. उन्होंने, "करीब 30 छात्र प्रभावित हुए. हमने बार-बार अनुरोध किया, लेकिन हमें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने अभिभावक के बयान को किया खारिज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक अन्य अभिभावक अनिल कुमार ने कहा कि अगर पांच मिनट समय मिल जाता तो उनकी बेटी एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच जाती. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने एग्जाम सेंटर से संपर्क किया होता तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. इस बीच विशाखापत्तनम पुलिस ने एक बयान जारी कर काफिले की आवाजाही और छात्रों की देरी के बीच किसी भी तरह के संबंध को खारिज किया.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा, "यह स्पष्ट है कि सुबह 8.41 बजे उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का इलाके से गुजरना छात्रों के देर से पहुंचने से संबंधित नहीं है. छात्रों को सुबह 7 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहंचना था. परीक्षार्थियों की एग्जाम सेंटर तक बिना किसी दिक्कत के आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सुबह 8.30 बजे से पहले किसी भी समय गोपालपट्टनम और पेंडुर्थी के बीच बीआरटीएस रोड या सर्विस रोड पर यातायात बाधित नहीं किया गया था, क्योंकि परीक्षा केंद्र सर्विस रोड के बगल में स्थित है."</p>
<p style="text-align: justify;">आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सोमवार (7 अप्रैल 2025) को अराकू विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और आदिवासी समुदायों से बातचीत की. यहां उन्होंने कुछ सड़क निर्माण परियोजनाओं का शुभारंभ किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : <a href=" दौरे पर अमित शाह ने सीमा पर तैनात जवानों से की मुलाकात, बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर किया बड़ा एलान</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS