Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही शुरू हुई. आज राज्यसभा की कार्यवाही पर सब का फोकस है. दरअसल, लोकसभा के बाद अब आज और कल यहां संविधान पर बहस होगी. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यह चर्चा काफी अहम होगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बहस की शुरुआत की. वहीं राज्यसभा में संविधान पर बहस से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है कि वर्तमान सरकार भारत के संविधान के खिलाफ काम कर रही है. न्यायपालिका, संसद और भारत के चुनाव आयोग, राजभवन, जिन्हें संविधान का संरक्षक होना चाहिए, उनकी ओर से निभाई जा रही भूमिका राष्ट्र के हित में नहीं है. अगर सरकार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतती, तो लोकसभा में चर्चा का विषय “संविधान को बदलना क्यों आवश्यक है” होता. जिस देश में न्यायपालिका और भारत का चुनाव आयोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के दबाव में काम कर रहा हो, वहां संविधान खतरे में है.
शनिवार को लोकसभा में हुआ बहस का समापन
इससे पहले शनिवार को लोकसभा में बहस का समापन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से पेश किए गए संवैधानिक संशोधनों का उद्देश्य कांग्रेस की ओर से किए गए संशोधनों के विपरीत सत्ता को मजबूत करना नहीं था. इससे पहले दिन में, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार वंचित युवाओं के कौशल और प्रतिभा को छीनने के लिए उनका दाहिना अंगूठा काट रही है. यह वैसा ही है जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था.
एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक आज नहीं होगा पेश
दूसरी ओर सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़े विधेयक को सोमवार के लिए सूचीबद्ध करने के बाद अब इसे इस सप्ताह के अंत तक लोकसभा में पेश करने की योजना को स्थगित कर दिया है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
‘पहली सरकार ने कानून बदलकर छीना लोगों का अधिकार’, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर व

- Advertisement -