संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बड़ा संग्राम, कांग्रेस के हल्लाबोल में नहीं आएंगे राहुल गांध

Must Read

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा में) भारी हंगामा हो सकता है. अंबेडकर पर अमित शाह के भाषण से शुरू हुआ विवाद अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है.
इस मामले में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों और बीजेपी सांसदों के बीच धक्कामुक्की में 2 सांसद घायल हो गए थे, इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. दिल्ली पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से गुस्साए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. वहीं, माना जा रहा है कि संसद में भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद हंगामा कर सकते हैं.
राहुल पर लगाए हैं गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा– 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी), और 3(5) (सामान्य इरादा) में केस दर्ज कराया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल की हाथापाई और धक्के से उनके सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं.
लोकसभा स्पीकर ने दिया ये निर्देश
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि “कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा.” वहीं, कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर इस्तीफा देने और माफी की मांग की है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह की टिप्पणियों को दुखद और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया और उन पर भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान के प्रमुख निर्माता के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -