स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हमले को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में क्या कहा

Must Read

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (4 दिसंबर 2024) आठवां दिन है. इससे पहले सातवें दिन सरकार और विपक्ष ने एक हफ़्ते तक चले गतिरोध के बाद संविधान पर चर्चा करने के लिए आम सहमति बनाई.
इसके बाद सदन की कार्यवाही चलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. इसी कड़ी में आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अहम होने वाली है. विदेश मंत्री एस जयशंकर जहां आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर जानकारी देंगे, तो वहीं केंद्र सरकार कही अहम बिल भी चर्चा के लिए पेश कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं, आज क्या-क्या होने वाला है.
IIT परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए राज्यसभा में पेश होगा प्रस्ताव
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. इस पर लोकसभा में चर्चा होनी है.
अमित शाह आपदा प्रबंधन विधेयक पेश करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. इसके बाद सदन में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाएगा. इस बिल का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है.
संसद गेट पर प्रदर्शन न करने की अपील
लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे संसद भवन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करें क्योंकि ऐसी हरकतें सदन की बैठकों के दौरान संसद कक्षों में सदस्यों की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न करती है. संसद भवन में सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन के गेट को किसी भी तरह की रुकावट से मुक्त रखना भी आवश्यक है. इसके बाद सदस्यों ने अपने जवाब में कहा है कि वे संसद भवन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Telangana Earthquake: तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -