संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, अडानी और संभल मुद्दे पर फिर हंगामे के आसार, प्रियंका लें

Must Read

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. आज सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले के दो दिन (25 और 27 नवंबर 2024) विपक्ष की ओर से अडानी रिश्वतकांड को लेकर किए गए हंगामे के कारण बेकार गए और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है, जबकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के कार्यक्रम की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हुई थी. अब ये देखना अहम होगा कि आज भी सदन की कार्यवाही पूरी चल पाएगी या नहीं.
इससे पहले बुधवार (27 नवंबर 2024) को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए. दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संभल मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी
बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को कठघड़े में खड़ा किया. सरकार की तरफ से कोई ठोश जवाब न मलने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.
राहुल ने पीएम मोदी पर फिर लगाया आरोप
सदन से बाहर निकलकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखा. उन्होंने संसद के बाहर कहा कि गौतम अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है. उन्हें जेल में होना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है. वहीं संभल मुद्दे पर अखिलेश यादव और उनके अन्य सांसदों ने भी हंगामा किया.
आज प्रियंका गांधी लेंगी शपथ
वहीं, सदन की कार्यवाही से अलग आज पार्लियामेंट एक और बड़ी बात होने जा रही है. दरअसल, हाल ही में वायनाड उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस की प्रियंका गांधी 28 नवंबर को सांसद पद की शपथ लेंगी. बुधवार को उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी सरकार ने इस्कॉन को बताया कट्टरपंथी धार्मिक संगठन, बैन लगाने पर याचिका दायर, जानें 10 बड़े लेटेस्ट अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -