संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, अब डिजिटल पेन और इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट से लगेगी अटेंडेंस

Must Read

Parliament Winter Session: आज से संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए डिजिटल पेन और टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार ये पहल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद को कागज रहित बनाने के प्रयास का हिस्सा है. लोकसभा के चैंबर लॉबी में चार काउंटर पर इलेक्ट्रॉनिक टैब उपलब्ध कराए गए हैं जहां सांसद डिजिटल तकनीक से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे.
सबसे पहले सांसदों को टैबलेट पर ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना नाम चुनना होगा. फिर डिजिटल पेन से साइन करके ‘सबमिट’ बटन दबाना होगा. इसके साथ ही तकनीकी सहायता के लिए हर काउंटर पर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के इंजीनियर मौजूद रहेंगे. हालांकि पहले की तरह यहां पर एक फिजिकल रजिस्टर भी उपलब्ध रहेंगे, लेकिन सांसदों से अनुरोध किया गया है कि वे डिजिटल तकनीकों को प्राथमिकता दें.
डिजिटल तकनीक से सांसदों को अपनी उपस्थिति करनी होगी दर्जसंसद सत्र के दौरान दैनिक भत्ता प्राप्त करने के लिए सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज करना बेहद जरूरी है. बता दें कि पहले यह उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज की जाती थी. इस डिजिटल तकनीक की मदद से न केवल प्रक्रिया को सरल बनाया गया है बल्कि ये संसद में कागज के बढ़ते इस्तेमाल को कम करने का भी बड़ा कदम है.
शीतकालीन सत्र की विशेषताएंसंसद का यह शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 16 विधेयक चर्चा और विचार के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं. इनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक कल यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही की कोई बैठक नहीं होगी.  ये दिन भारतीय संविधान के महत्व को याद करने और उसकी वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन कल, संभल और मणिपुर हिंसा पर हंगामे के आसार; मोदी सरकार पेश करेगी वक्फ विधेयक समेत ये बिल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -