‘हमारे शब्दों और कार्यों से भारत की छवि खराब नहीं होनी चाहिए’, लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू

Must Read

<p><strong>Sansad LIVE:</strong> लोकसभा की कार्यवाही आज (14 दिसंबर) को शुरू हो गा गई है. दिन लोकसभा में संविधान पर बहस के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. इस दौरान &nbsp;रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर संविधान से ज़्यादा सत्ता को तरजीह देने का आरोप लगाया था.&nbsp;</p>
<p>इस बहस में &nbsp;प्रियंका गांधी का पहला भाषण भी देखने को मिला था. उन्होंने सरकार पर संविधान द्वारा दिए गए &lsquo;सुरक्षा कवच&rsquo; को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. PM मोदी आज लोकसभा में बोल सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>पेश हो सकते हैं दो विधेयक</strong></p>
<p>सरकार &ldquo;एक देश, एक चुनाव&rdquo; से संबंधित दो विधेयक आगामी 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश करेगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल निचले सदन में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को गत 12 दिसंबर को मंजूरी दी थी.&nbsp;</p>
<p>मंत्रिमंडल ने दो मसौदा कानूनों को मंजूरी दी है, जिसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है. संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत, जबकि दूसरे विधेयक के लिए सदन में सामान्य बहुमत की आवश्यकता होगी.हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से नगर निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन मंत्रिमंडल ने फिलहाल स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे से दूरी रखने का निर्णय किया है.</p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -