‘ठेले पर खड़ा 21वीं सदी लिखा राजीव गांधी का जहाज, सच हुआ ये कार्टून’, कांग्रेस पर पीएम मोदी का

Must Read

बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को सदन में राजीव गांधी सरकार का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस 21वीं सदी की बात करती थी, लेकिन वह 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर सकी. हालांकि, उन्होंने राजीव गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक प्रधानमंत्री बार-बार 21वीं सदी बोलते थे, ये उनका तकिया कलाम बन गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया में आरके लक्ष्ममण ने बड़ा शानदार कार्टून बनाया था. उसमें एक हवाई जहाज है, एक पायलट है. पायलट उन्होंने पसंद किया, हवाई जहाज पर कुछ पैसंजर्स थे और हवाई जहाज ठेले पर था और जहाज पर 21वीं सदी लिखा था.’
पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त ये मजाक लग रहा था, लेकिन आगे चलकर वो सच सिद्ध हो गया. ये कटाक्ष था कि जमीनी सच्चाई से तब के पीएम कितने कटे हुए थे और हवाई बातों में लगे हुए थे, इसका वह जीती जागता प्रदर्शन करने वाला कार्टून था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तब उन्होंने 21वीं सदी की बात की थी, लेकिन वह 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे. 
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘आज जब मैं देखता हूं, पिछले दस साल में सारी चीजों को बारीकी से देखने का अवसर मिला है, तो मुझे बड़ा दर्द होता है. हम 40-50 साल लेट हैं. ये काम 40-50 साल पहले हो जाने चाहिए थे इसलिए जब दो 2014 से देश की जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया तो हमने ज्यादा से ज्यादा युवाओं पर फोकस किया. हमने युवाओं की आकांक्षाओं पर बल दिया, उनके लिए ज्यादा अवसर बनाए. हमने कई क्षेत्रों को खोल दिया, जिसकी वजह से युवा अपनी सामर्थ्य का परचम लहरा रहे हैं. हमने स्पेस सेक्टर को खोल दिया, डिफेंस सेक्टर को खोला, इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अनेक नई योजनाओं को आकार दिया. स्टार्टअप इंडिया डेवलप किया.’ 
 
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -