Shashi Tharoor Congress: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर में अपनी बात रखने के लिए सर्वदलीय टीमें बनाई हैं. इसमें एक टीम का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. इस बात की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी है. शशि थरूर विदेश मामलों को बड़े जानकार माने जाते हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने हाल ही में शशि थरूर की जमकर तारीफ की. उन्होंने बिलावल भुट्टो से तुलना भी की है. पाक पत्रकार ने भुट्टो को आड़े हाथों लिया
पाकिस्तानी पत्रकार मोईद पीरजादा का एक वीडियो सामने आया है. वे इसमें भुट्टो और शशि थरूर की तुलना कर रहे हैं. पीरजादा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो पर तंज कस दिया. उन्होंने भुट्टो भारत की नकल कर रहे हैं. पीरजादा ने कहा, ”थरूर एक सेल्फमेड व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. वहीं भुट्टो को परिवार की वजह से राजनीति में एंट्री मिली है.” पाक पत्रकार ने अप्रत्यक्ष रूप से भुट्टो की अंग्रेजी का मजाक बना दिया.
संयुक्त राष्ट्र के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे शशि थरूर
पीरजादा ने कहा कि शशि थरूर विदेश नीति के जानकार हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और विदेश नीति के क्षेत्र में लंबा अनुभव हासिल किया है. थरूर करीब तीन दशक तक संयुक्त राष्ट्र से जुड़े रहे. वे 2007 तक कई अहम पदों पर रहे. थरूर ने जेनेवा में यूएन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्जूजीज से शुरुआत की थी. इसके बाद वे 2006 में यूएन महासचिव के उम्मीदवार बने. हालांकि जीत नहीं सके. उन्हें बान की मून के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
बिलावल भुट्टो को परिवार ने बढ़ाया आगे
बिलावल भुट्टों की बात करें तो वे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं. बिलावल 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद राजनीति में आए. उन्होंने पीपीपी के चीफ की भूमिका संभाली. बिलावल को यह पद अपने परिवार की वजह से मिला.
Pakistan TV channel says that Bilawal Bhutto does not have the experience and ability of Dr Shashi Tharoor. Dr @ShashiTharoor see this clip and pl share and let some Indians know it too. शशि थरूर #ShashiTharoor pic.twitter.com/wEmfCxrLJN
— Bharat Tiwari (@BharatTiwari) May 18, 2025
यह भी पढ़ें : कैसे हैदराबाद को दहलाने की हुई कोशिश? मिला बम बनाने का सामान, ISIS कनेक्शन निकला, 2 गिरफ्तार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS