Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. भारत ने हाल ही में फ्रांस से राफेल-एम फाइटर एयरक्राफ्ट की डील की है. वह अपनी शक्ति बढ़ा रहा है. इस बीच पाकिस्तान डर के साए में है. उसने तुर्किए समेत कई देशों से बात की. अब पाकिस्तान रूस के पास पहुंच गया है. उसने रूस से भारत को लेकर एक अपील भी की है.
पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने हाल ही में रूस के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर आंद्रे रुदेनको से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भी बातचीत की. पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है. उसने रूस से भारत को रोकने की अपील की है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है और उसने अभी तक कई बड़े फैसले लिए हैं.
रूस ने पाकिस्तान को दिया ये सुझाव –
रूस के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजदूत से मुलाकात के बाद एक प्रेस रिलीज जारी की है. रूस ने इसमें बताया कि उसने पाकिस्तान को सुझाव दिया है कि वह भारत से बातचीत के साथ मसले को सुलाझाए.
पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ा सकता है भारत –
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. अब भारत उसकी दिक्कत बढ़ा सकता है. भारत पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करने की तैयारी में है. पाकिस्तानी फ्लाइट्स का रास्ता इससे लंबा होगा और उसे नुकसान भी होगा. भारत अपने बंदरगाहों को भी पाकिस्तान के लिए बंद कर सकता है.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन! समंदर से लेकर आसमान तक No Entry, शिप, हवाई जहाज कुछ भी दिखा तो…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS