Rajnath Singh On Kashmir Issue: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (8 मार्च, 2025) को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी कि PoK के मुद्दे पर सख्त और बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पाकिस्तान भारत को पीओके लौटाएगा, लेकिन वहां के लोग खुद भारत में विलय की मांग करेंगे.
शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर कहा, “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान हमें PoK लौटाएगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि PoK के लोग खुद भारत में विलय करने की मांग करेंगे. भारत की तेज आर्थिक प्रगति और बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को देखकर PoK के लोगों को महसूस हो रहा है कि उनका विकास भारत का हिस्सा बनने में ही है और पाकिस्तान को इस बात को स्वीकार करना ही होगा.”
याद दिलाई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की बात
राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर हर राय देते हुए कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की कोशिश करता है. बांग्लादेश, जैसे देश के साथ भी संबंध अच्छे बनाए रखना भारत की प्राथमिकता है. राजनाथ सिंह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की बात याद दिलाई और कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हमेशा कहते थे, “हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कही PoK खाली करवाने की बात
यही नहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि PoK को खाली करवाने के बाद कश्मीर का मसला हल हो जाएगा. लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में जयशंकर ने कहा कश्मीर से जुड़े बहुत से मुद्दों का हल निकाल लिया गया है. अनुच्छेद 370 को हटाना उनमें से एक है.
यह भी पढे़ं- ‘मैं निर्दोष, मुझे फंसाया जा रहा’, सोने की तस्करी में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव का बड़ा दावा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS