LoC पर लगातार 9वें दिन सीजफायर का उल्लंघन, पाकिस्तान की तरफ से रातभर फायरिंग; सेना ने दिया जवाब

Must Read

Pakistan Violates Ceasefire at LoC: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. बीती रात पाकिस्तान सेना ने फिर से जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.
24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सेना कर रही गोलीबारी
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर 24 अप्रैल की रात से भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना कश्मीर घाटी से लेकर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है. लगातार 9वें दिन भी पाकिस्तानी सेना की तरह से गोलबारी की गई, जिसके बाद भारतीय ने भी जवाबी कार्रवाई की. 30 अप्रैल को भी कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने स्थित नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई थी.
29 अप्रैल को भी सीमा पर हुई गोलीबारी
मंगलवार (29 अप्रैल) रात को राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास परगवाल सेक्टर में गोलीबारी की. 
पाकिस्तान के साथ भारत 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) शामिल है.
ये भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का और एक्शन, पाकिस्तान के रक्षामंत्री के बाद अब सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का ‘एक्स’ अकाउंट बैन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -